RBI ने लिए Paytm पर बड़ा एक्शन, 29 फ़रवरी के बाद बंद कर देगा RBI बैंकिंग सर्विस, उसेर्स का अब क्या होगा

RBI यानि की रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने अब paytm को बैंकिंग सर्विस देना बंद कर सकता है। न्यूज़ मीडिया के हिसाब से 29 फ़रवरी 2024 से ये दुभिधा बंद हो सकता है। RBI ने paytm पर डिजिटल पेमेंट और नए कस्टमर को जोड़ने पर पाबन्दी लगा दी है।

इस न्यूज़ की सुचना RBI ने खुद अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर के दिया था। पोस्ट देखकर Patym कंपनी को और उसके उसेर्स को दोनों को बहुत ही तगड़ा झटका लगा है।

चलिए अब थोड़ा विस्तार से बताते हैं दरअसल बुधवार को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस देने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी Paytm को नया कस्टमर को जोड़ने से मना कर दिया है, मतलब यह हुस की 29 फ़रवरी 2024 के बाद से कोई भी यूजर Paytm पर अकाउंट नहीं बना पायेगा ऐसा RBI ने Paytm को आदेश दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Paytm
Paytm

डिजिटल डिपॉजिट बंद हो जायेंगे

इसके साथ साथ रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने यह भी आदेश दिया है की 29 फ़रवरी 2024 के बाद से पेटीएम पेमेंट बैंक में कोई भी ग्राहक खाते, वॉलेट और FASTag में डिपॉजिट/टॉप-अप नहीं कर पाएंगे यानि की कोई भी डिपॉजिट स्वीकार नहीं किया जायेगा जैसा की आप निचे ट्विटर के पोस्ट में देख ही सकतें हैं।

ऐसा एक्शन क्यों लिया गया

अब काफी लोग यही सोच रहें होंगे की RBI ने ऐसा एक्शन क्यों लिया तो मैं आपको बता दूँ ऑडिट रिपोर्ट और एक्सटर्नल ऑडिटर्स के द्वारा जारी किये गए रिपोर्ट्स में यह पता चला है की पेटीएम बैंकिंग सर्विस में गैर अनुपालन और मैटेरियल सुपरवाइजरी चिंताएं दिखाई दी है जिससे की लोगों के बैंक अकाउंट पर काफी गहरा चोट पहुंच सकता है।

यह भी पढ़े:- Budget 2024 Live: कल सुबह 11 बजे वित्तमंत्री द्वारा बजट पर भाषण दिया जायेगा, आप कहाँ और कैसे देख सकतें है

ये सब इसलिए किया गया है की आज कल दुनिया भर में कितने सारे ऑनलाइन पेमेंट को लेकर स्कैम और फ्रॉड चल रहें हैं और paytm में भी कुछ कुछ हरकतें देखने को मिला है तो कुछ बड़ा नुकसान ना हो जाये इसलिए RBI ने इसने बंद करने का फैसला किया है।

Leave a Comment