Realme 12x 5G: अगर आप भी कोई सस्ता लेकिन तगड़ा फीचर वाला स्मार्ट फोन ढूंढ रहें हैं तो रियलमी का ये फ़ोन आपके लिए बेस्ट है। क्युकी इस फ़ोन का कीमत भी कम है और फीचर ऐसा की महंगे फोन को टक्कर दे दे।
तभी तो ये फोन जब जब सेल में आ रहा है तब तब आउट और स्टॉक हो जा रहा है लोग इतना ज्यादा मात्रा में खरीद ही रहें हैं इस फ़ोन को। इस फ़ोन में आपको 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल रहा है, 50MP का कैमरा है।
मीडियाटेक डीमेंसिटी 6100+ का पावर फुल प्रोसेसर है और 5000 mAH का बड़ा बैटरी भी दिया गया है। फ़ोन के कीमत और डिटेल फीचर के बारे में जान ने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
Realme 12x 5G Specification
डिस्प्ले:- इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का IPSLCD, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेसोलुशन 1080 x 2400 पिक्सेल का है। इस फ़ोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85.3% का है।
परफॉरमेंस:- इस फ़ोन में अच्छा परफॉरमेंस के लिए कंपनी वालों ने मीडियाटेक डीमेंसिटी 6100+ वाला प्रोसेसर दिया है जो की हैवी से हैवी टास्क को आराम से हैंडल कर सकता है। इस फ़ोन एंड्राइड 14 और रियलमी UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा:- फ़ोन के पीछे आपको ड्यूल कैमरा का सेट उप मिलता है पहला 50MP का वाइड एंगल कैमरा और दूसरा 02MP का डेप्थ कैमरा, इस फ़ोन से आप 1080p में वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं।
फ्रंट कैमरा:- सेल्फी और वीडियो कलिंग करने के लिए इसमें आपको 08MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। फ्रंट कैमरा से भी आप 1080p @30fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं।
बैटरी:- इस फ़ोन में 5000 mAH का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया गया है जो की आराम से एक दिन चल सकता है हैवी यूज़ में भी, और अगर चार्ज ख़त्म हो गया तो वापस चार्ज करने के लिए इसमें आपको 45W का चार्जर भी मिलता है।
Realme 12x 5G Price in India
अगर आप 04GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लेंगे तो आपका 11,999 रुपया लगेगा, वही पर अगर आप 06GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लेते हैं तो आपका 13,499 रुपया खर्च होगा लेकिन वही पर अगर आप 08GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लेंगे तो आपका 14,999 रुपया लगेगा।
Realme 12x 5G Launch Date in India
बात करें Realme 12x 5G स्मार्ट फोन के रिलीज़ डेट की तो इस फ़ोन को 21 मार्च 2024 को ही रिलीज़ किया जा चूका है।
यह भी पढ़ें:-