Redmi 13C 5G Price: नमस्कार दोस्तों अगर आपका भी बजट कम है और चाहतें हैं अच्छा 5G मोबाइल लेना जिसमे फीचर्स भी एक डैम मस्त हो तो आज गया रेडमी के तरफ से सबसे सस्ता 5G मोबाइल फ़ोन, पूरा अपडेट जानने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें। इन मोबाइल में वो हर फीचर है जो एक 5G फोन में होना चाहिए।
मार्केट में 5G फ़ोन तो बहुत सारे काफी महंगा होता है जिससे की वो लोग नहीं ले सकतें हैं जिनका बजट थोड़ा काम होता है। इसलिए रेडमी कंपनी ने यह फ़ोन लांच किया है ताकि 5G फ़ोन हर कोई ले सके।
Redmi 13C 5G Price in India
बात करतें हैं सबसे जरुरी चीज़ के बारे में तो वो इस इसका कीमत अब फ़ोन तो तगड़ा है लेकिन कीमत कितना है चलिए जानतें हैं। पहले बात करतें हैं Amazon की तो अमेज़न पर यह फ़ोन मात्रा 10,999 रूपए में मिल रहा है लेकिन वही अगर हम बात करें Flipkart की तो इसमें यही सेम मोबाइल 11,500 रूपए में दे रहा है अब ये दाम अलग अलग क्यों है ये तो नहीं पता लेकिन फ़ोन को आप खरीद सकतें हैं क्युकी ये है सबसे सस्ता 5G फ़ोन।
Redmi 13C 5G Specification
चलिए अब जानतें इस फ़ोन के फीचर के बारे में तो इस फ़ोन को 6 दिसंबर 2023 में ही मार्केट में लांच किया गया था। इस फ़ोन में GSM / HSPA / LTE / 5G जैसा टेक्नोलॉजी से भरपूर है। बात करें कैमरा की तो इसमें दो कैमरा है, पहला 50MP का और दूसरा 0.8 MP का जिससे आप एकदम शानदार फोटो ले सकतें हैं। फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें IPS LCD 90Hz का डिस्प्ले लगा हुआ है जिसका रेसोलुशन 720*1600 पिक्सेल है और इसमें आपको कोर्निंग गोरेल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है। मेमोरी की बात करें तो इसमें आपको तीन वेरिएंट मिलता है पहला 128GB 4GB RAM , दूसरा 128GB 06GB RAM, तीसरा 256GB 08GB RAM के साथ आता है।
Redmi 13C 5G में आपको कई सारे सेंसर भी मिलता है जैसे की फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर और भी कई सेंसर मौजूद हैं। बात करें सबसे मेन फीचर की तो इसमें दिनेम्सिटी 6100 का प्रोसेसर है जो की आपका फ़ोन को बहुत ही स्मूथ चलने के मदद करता है, और इसमें बैटरी भी काफी बड़ा दिया गया है 5000 mAH का जो की आराम से एक दिन तक चल सकता है।
यह भी पढ़ें:-
FAQs
Redmi 13C 5G Launch in India
26 December 2023