टाटा मोटर्स ने मार्किट में लॉच कर दिया अपना नया इलेक्ट्रिक कार “TATA Punch EV” कंपनी ने बताया है की यह उनका पहला ऐसा गाडी है जिसमे उन्होंने मेडेन एडवांस्ड प्योर EV अर्चिटेक्टर का इस्तमाल किया गया है। इसका मतलब है की टाटा की ये कार एडवांस्ड कनेक्टेड टेक इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक गाड़ी है।
अगर आपको इस गाड़ी के फीचर, कीमत, कलर के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस लेख को पूरा पढ़ सकतें हैं।
TATA Punch EV Feature
चलिए अब बात करतें हैं टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार के कुछ फीचर्स के बारे में, इस गाड़ी में लगभग एक जैसा ही फीचर है जैसा की टाटा नेक्सॉन के एलेक्ट्रिव गाड़ी में होता है बस कुछ कुछ चेंज मेन्ट है जैसे की इस गाड़ी में आपको एक LED स्ट्रिप मिलेगा जो की राइट से लेफ्ट तक पूरा लम्बा है।
टाटा पंच के इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED DRLs दोनों मिलते हैं। इसमें आपको LED टेललैंप भी मिलता है जो की गाडी को और भी बहुत सुन्दर बना देता है। इस गाडी में चार चाँद लगाने के लिए आपको 16 इंच का डिमांड कट एलाय व्हील भी मिलता है।
यह भी पढ़ें:- पिछले एक साल में 40 लाख से भी ज्यादा कारों को बेचा है इस कंपनी ने, देखें 2023 में किस कंपनी ने कितना गाडी बेचा है
अब अगर इसके कुछ अंदर के फीचर के बारे में बात करें तो इसमें आपको 10.25 इंच का HD इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके साथ साथ आपको 10.25 इंच का डिजिटल कॉकपिट भी मिलता है, 360 डिग्री कैमरा व्यू, इसके आगे वाले सीट वान्तिलाटेड है, इसमें आपको 6 Airbag भी मिलता है जिसके कारण ये कार सेफ्टी में भी आगे निकल जाता है।
TATA Punch EV Milage
TATA Punch EV में आपको दो बड़े बड़े बैटरी मिलते हैं स्टैण्डर्ड और लॉन्ग रेंज बैटरी। अब अगर चार्जिंग की बात करें तो यह एक बार फुल चार्ज हो जाये तो उसके बाद लगभग 300 किलोमीटर तक सिंगल चार्ज में जा सकता है।
TATA Punch EV Price in India
टाटा मोटर्स ने इसका कीमत 09 लाख 50 हज़ार से लेकर 12 लाख 50 हज़ार तक रखा है और ये भी कन्फर्म नहीं है। इस कार का बुकिंग सुरु हो चूका है बात करें बुकिंग टोकन के कीमत के बारे में तो इसका बुकिंग टोकन प्राइस Rs 21,000 रखा गया है।
FAQs
टाटा पंच ईवी के टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत क्या है?
09 लाख 50 हज़ार से लेकर 12 लाख 50 हज़ार तक।