Toyota Corolla Cross Facelift: भौकाल मचाने दुबारा मार्किट में कदन रखने वाला है, नए फीचर के साथ, यहाँ देखें

Toyota Corolla Cross Facelift: टोयटा की गाड़ीयों के बारे में अब क्या ही कहना है भारत में तो इस गाड़ी का अलग ही भौकाल है। टोयटा की कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट दुबारा से मार्किट में आने वाला है ऐसा कुछ न्यूज़ रिपोर्स्ट का कहना है वो भी पहले से काफी ज्यादा फीचर्स के साथ।

रिपोर्ट्स की माने तो टोयटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट मॉडल का चार वेरिएंट ग्लोबल मार्किट में रखने वाला है। पहला वेरिएंट का नाम है स्पोर्ट प्लस, दूसरा का नाम है HEV प्रीमियम, तीसरा का नाम है HEV प्रीमियम लग्जरी, और चौथा का नाम HEV GR स्पोर्ट। अगर आपको इसके फीचर और कीमत के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Toyota Corolla Cross Facelift
Toyota Corolla Cross Facelift

Toyota Corolla Cross Facelift Price

दोस्तों आगे बढ़ने के पहले आपको बता दूँ की अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं मिला है की भारत में कब लॉन्च किया जायेगा और कितने कीमत में लॉन्च किया जायेगा। बात करें थाईलैंड के कीमत की तो इस गाड़ी का थाईलैंड में एक्स शोरूम कीमत 23 लाख से शुरू होता है और टॉप मॉडल का कीमत 29 लाख तक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टोयटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट स्पोर्ट प्लस का कीमत 23 लाख 10 हज़ार तय किया गया है थाईलैंड के एक्स शो रूम में, वही पर HEV प्रीमियम वेरिएंट का कीमत 25 लाख 30 हज़ार रखा गया है, HEV प्रीमियम लग्जरी वेरिएंट का कीमत 27 लाख 85 हज़ार रुपये रखा गया है, और इसके टॉप मॉडल का कीमत 29 लाख रुपये है।

Toyota Corolla Cross Facelift
Toyota Corolla Cross Facelift

Toyota Corolla Cross Facelift Feature

टोयटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट में आपको 1.8 लीटर का नेचुरली एयरफिटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 140 बीएचपी से ज्यादा पावर और 177 Nm का पिक टार्क पैदा करता है जो की बहुत ही पावरफुल है, अब टोयोटा का गाड़ी हो और पावर न हो तो क्या फायदा। वही पर इसका एक हाइब्रिड वाला भी मॉडल है जिसमे 1.8 लीटर का इंजन लगा हुआ है, लेकिन ये केवल 98 bhp का पावर और 142 Nm का पिक टार्क पैदा कर सकता है।

टोयोटा वालों ने जो थाईलैंड में मॉडल लांच किया है उसमे ऑटो होल्ड का फंक्शन भी दिया दिया गया है और इसके साथ साथ इसमें ऑटोमॅटिक पार्किंग ब्रेक जैसा फीचर मिलता है। गाड़ी के डैशबोर्ड पर आपको 10.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए। टोयोटा वालों ने इसमें सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है, इसमें आपको कुल 07 एयर बैग मिलता है।

यह भी पढ़ें:- Yamaha FZ-X Chrome लॉन्च हो गया, फीचर कीमत और तस्वीरों यहाँ से देखें, ब्लैक में क्या लग गाड़ी

FAQs

टोयोटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट की कीमत कितनी है?

इस गाड़ी को अभी तक भारत में लांच नहीं किया गया है, लेकिन थाईलैंड में इसका कीमत 23 लाख से शुरू होता है।

Leave a Comment