दिल्ली DSSSB स्टेनोग्राफर और TGT भर्ती 2024, योग्यता सिर्फ 12वी पास, जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुकी है

DSSSB यानि की दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ने ये भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

इस बार विभिन्न पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया है, पद जैसे की इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर, TGT, क्लर्क, नर्सिंग, केयरटेकर इन सब पदों के लिए भर्ती शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के लिए आपको DSSSB के आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ की मदद लेनी होगी।

Delhi DSSSB Stenographer and TGT Vacancy 2024
Delhi DSSSB Stenographer and TGT Vacancy 2024

ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 19 मार्च 2024 से शुरू हो गई है, इस पद में आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2024 तक रखा गया है, आवेदन करने के पहले उम्मीदवारों से निवेदन है की एक बार नोटिफिकेशन को पूरा जरूर पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DSSSB भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन

इस पद के लिए DSSSB ने 18 मार्च 2024 को ही इसका आधिकारिक अधिसूचना यानि की नोटिफिकेशन को रिलीज़ कर दिया था अपने वेबसाइट पर, अगर आपको इसका पीडीऍफ़ चाहिए तो निचे लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड करें।

Download Notification

DSSSB भर्ती के लिए आयु सीमा

इस पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयु हर पद के लिए अलग अलग रखा गया है लेकिन 25 से लेकर 37 वर्ष के बिच में ही होगा, पूरी जानकारी के लिए नोटिस को पूरा पढ़ें।

DSSSB भर्ती के लिए शिक्षा योग्यता

Veterinary और Livestock Inspector पद के लिए उम्मीदवारों को भारत के किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था से 12वी को पास करना होगा और साथ में दो साल का डिंप्लो कोर्स भी होना चाहिए वेटरनरी और एनिमल हसबेंडरी साइंस में।

Canteen Attendant इस पद के लिए तो अगर आप 10वी भी पास हैं तो इसमें नौकरी कर सकतें हैं।

Salesman Grade-I इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राफ्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री होना जरुरी है, और इस पद के लिए आपका उम्र 27 वर्ष से कम होना चाहिए।

जनरल Correspondent असिस्टेंट इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राफ्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री होना जरुरी है, और इस पद के लिए आपका उम्र 27 वर्ष से कम होना चाहिए।

DSSSB भर्ती वैकेंसी डिटेल

इस बार कुल 1499 पदों पर भर्ती होने वाली है। UR केटेगरी के लिए कुल 650 पद खाली है, OBC केटेगरी वालों के लिए 393 पद खाली है, EWS केटेगरी वालों के लिए 146 पद खाली है, SC वालों के लिए कुल 185 पद खाली है, ST केटेगरी वालों के लिए कुल 125 पद खाली है।

DSSSB भर्ती आवेदन शुल्क

अगर आप GEN / OBC / EWS केटेगरी वाले उम्मीदवार हैं तो आपका 100 रूपया आवेदन शुल्क लगेगा और वही पर अगर आप SC / ST / PWD / Female केटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के माध्यम से होगा।

DSSSB भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको निचे दिए गए “Apply Here” पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करतें ही आपको एक पेज ओपन हो जायेगा अब आपको “New Registration” पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्टर करने के बाद अब आपको वापस से लॉगिन करना होगा।
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म का ऑप्शन आ जायेगा बस उसपर क्लिक करें।
  • अब ध्यान से पूरा आवेदन पत्र को भरें, और महत्वपूर्ण दस्तावेजों से स्कैन कर के अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें, ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के माध्यम से,
  • लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

महत्वपूर्ण लिंक

आधिकारिक वेबसाइटClick Here
नोटिफिकेशनNotice
आवेदन करने का लिंकApply Here

यह भी पढ़ें:-

FAQs

दिल्ली में अभी कोई भर्ती चल रही है?

दिल्ली DSSSB स्टेनोग्राफर और TGT भर्ती 2024

Leave a Comment