UP Police Constable Exam News: पुलिस का पेपर लीक करने वालों के घरों पर चलने वाला है बुलडोजर, DM ऑफिस के सामने हंगामा, पूरा अपडेट यहाँ देखें

UP Police Constable Exam News: जैसा की आपको यहाँ पता चल ही गया होगा अब तक ही यह न्यूज़ बहुत तेजी से वायरल हो रहा है की यूपी पुलिस परीक्षा 2024 को रद्द किया जा सकता है क्युकी इसका पेपर एग्जाम से पहले ही लीक हो चूका था।

ये न्यूज़ अब हंगामा का रूप ले चूका है। लाखों अभ्यर्थी अपने हाथ में बुलडोज़र का नमूना लेकर डीएम ऑफिस के बाहर पहुंच गए और जोर जोर से नारा लगाने लगे “एक ही नारा एक ही नाम” री एग्जाम… री एग्जाम… नारा लगाते लगाते उनका यह भी मांग है की जिसे भी ये हरकत किया है उनको घरों पर बुलडोज़र चलना चाहिए।

यूपी पुलिस भर्ती 2024 का पेपर लीक मामले को लेकर विद्यार्थियों के बिच में निराश और गुस्से भर चूका है। विद्यार्थियों का यह मांग है की हम इतने मेहनत से तैयारी करतें हैं और लोग इसका पेपर लीक कर के हमारे मेहनत पर पानी फेर देतें हैं लेकिन अब और नहीं दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
UP Police Constable Exam News
UP Police Constable Exam News

विद्यार्थि इतने गुस्से में हैं की लखीमपुर खीरी जिले में जिला मुख्यालय पर डीएम ऑफिस के सामने जाकर नारा लगा रहें हैं “एक ही नारा एक ही नाम” री एग्जाम… री एग्जाम… परीक्षा रद्द नहीं होनी चाहिए और दोषियों के घरों पर बुलडोज़र चलना चाहिए।

पेपर लीक ही जाँच हो रही है

आपको बता दें की इस बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 60,244 पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया था। लगभग 48 लाख से ज्यादा लोगों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, जिसका एग्जाम 17 और 18 फ़रवरी 2024 को हुआ था। अब माजरा यह है की 17 फ़रवरी 2024 का 2nd सिफत का पेपर एग्जाम होने से पहले ही उसका पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

लेकिन बोर्ड वालों ने उस खबर को फर्जी बताया और परीक्षा को होने दिया, बाद में उस न्यूज़ पर एक्शन लेने का आदेश बोर्ड ने दिया। यूपी पुलिस परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने आज तक से फ़ोन पर बात करतें समय ये बताया की अभी इसके ऊपर जाँच चल रही है अब जाँच के बाद ही पता चलेगा की ये लीक वाला न्यूज़ सच है या झूठ।

FAQs

क्या यूपी पुलिस परीक्षा 2024 रद्द हो गई है?

न्यूज़ रिपोर्ट्स का कहना है की योगी जी ने छे महीने के अंडर वापस से परीक्षा लेने का ऐलान किया है अब ये न्यूज़ सच है या झूठ इसके बाद में तो आगे ही पता चलेगा।

Leave a Comment