Xiaomi 14 Series क्या लुक है यार इस फ़ोन का, 12GB रैम, 50MP के तीन कैमरा, फीचर और कीमत यहाँ देखें

Xiaomi 14 Series: अगर आप नया फ़ोन लेना चाहतें है जो लुक में सैमसंग के एज और iPhone को टक्कर दे तो ये फ़ोन आपके लिए एकदम सही रहेगा। बस इसको ख़रीदे के लिए आपको कुछ दिन इन्तिज़ार करना होगा क्युकी अभी तक ये मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है।

श्याओमी वाले पूरी तरह से तैयार हैं अपने नए फोन को ग्लोबल ऑडियंस के लिए लांच करने के लिए। न्यूज़ रिपोर्ट के हिसाब से चाइनीज़ स्मार्टफोन मेकर कंपनी श्याओमी ने अपने एक पोस्ट में रिवील किया है की ये फ़ोन 25 फ़रवरी 2024 को रिलीज़ होगा। इस फ़ोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जायेगा Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro.

इस फ़ोन के फीचर और कीमत के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए उस पोस्ट को अंत तक पढ़ें सब कुछ डिटेल में समझाया गया है। यह फ़ोन आपको Rs. 45,800 से Rs 73,900 के बिच में आपको मिल जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Xiaomi 14 Series
Xiaomi 14 Series

Xiaomi 14 Specification

श्याओमी 14 के इस बेहतरीन फोन के फीचर्स के बारे में जानतें हैं। इस फ़ोन में आपको 6.36 इंच का 1.5K का LTPO AMOLED डिस्प्ले लगा हुआ है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है जो इस फ़ोन के डिस्पली को स्टन्निंग लुक देता है।

Xiaomi 14 में आपको क्वालकॉम स्नैप्ड्रांग का 8th जनरेशन 3 Soc वाला प्रोसेसर दिया गया है, और इस फ़ोन के पफोर्मन्स को चार चाँद लगाने के लिए कंपनी वालों ने इसमें 12 GB LPDDR5X रैम और 01 TB का स्टोरेज दिया गया है जो आपके फ़ोन को बहुत ही पावरफुल बनाता है।

सबसे मेन बात पर आतें हैं इसके कैमरा के बारे मे जो की काफी फोकस पॉइंट है इसका, कंपनी ने इसमें तीन कैमेरे दिया हैं। पहला 50 मेगा पिक्सेल का ऑप्टिकल इमेज स्थिरीकरण कैमरा है, दूसरा भी 50 मेगा पिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा है और तीसरा भी 50 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें आपको 32 मेगा पिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 14 में आपको 4160 mAH का बैटरी दिया गया है। इसके साथ आपको बॉक्स में 90 W का वायर्ड चार्जर भी मिलता है, और 50 W का वायरलेस चार्जर और 10 W का रिवर्स वायरलेस चार्जर का भी ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें:- Asus Zenfone 11 Ultra: देर से आया लेकिन पूरा मार्किट को कैप्चर कर लेगा के आसुस का नया फ़ोन, कीमत और फीचर देखें

Xiaomi 14 Price in India

देखिये ये फ़ोन आपको 25 फ़रवरी से मिलना शुरू हो जायेगा। Xiaomi 14 वाला वेरिएंट आपको 45,800 रुपये में मिल जायेगा और वही पर Xiaomi 14 Pro वाला वेरिएंट आपको 56,800 रुपये में मिल जायेगा। इसमें आपको एक और ऑप्शन मिलता है टाइटेनियम मेटल स्पेशल एडिशन जो की आपको 73,900 में मिल जायेगा।

FAQs

भारत में Xiaomi 14 रिलीज़ की तारीख

25 फ़रवरी 2024

Leave a Comment