Apple:- दोस्तों अगर आप एप्पल का कोई भी प्रोडक्ट या iPhone यूजर हैं तो ये अपडेट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। एप्पल लाने वला है iOS 18 का अपडेट जो की अब तक का इतिहास का सबसे बड़ा अपडेट होने वाला है।
अभी तो इसके बारे में सिर्फ न्यूज़ आया है, इसके बारे में ऑफिसियल एनाउंसर जून 2024 में किया जायेगा कंपनी अभी इस अपडेट पर जोर शोर से काम कर रही है। इसके बारे में पूरा डिटेल में जानकारी अभी तो किसी को नहीं पता है, लेकिन आने वाले एप्पल इवेंट में पूरा जानकारी देने का उम्मीद किया जा रहा है।
अब आप सोच रहे होंगे की हम कैसे पता चला ये अपडेट के बारे में, तो ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने ये अपने एक रिपोर्ट में लिखा था। रिपोर्ट के इंटरनेट पर आते ही पूरी दुनिया में माने जैसे की हलचल मच गई इस ऐतिहासिक अपडेट के बारे में जानने के लिए।
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपने एक न्यूज़लेटर में लिखा था की ” मुझे बायता गया है की एप्पल अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 पर काफी दिनों से काम कर रहा है और इसे इतिहास का सबसे बड़ा अपडेट बोलने में कोई भी दो राय नहीं है”। गुरमन ने यह भी बताया की कंपनी ने एप्पल सीरी के एक और वर्शन के बारे में भी सोच रही है।
ऑपरेटिंग सिस्टम और सीरी के अलावा ये भी न्यूज़ में बताया जा रहा है की एप्पल अपने कुछ कुछ ऐप्प्स में AI का फीचर भी लाने वाला है। नोट ऐप, म्यूजिक ऐप और वीडियो एडिटिंग इन सब में आपको AI का फीचर मिल सकता है। पूरी दुनिया जब AI पर काम कर रहा है तो अपना एप्पल क्यों पीछे रहेगा।
यह भी पढ़ें:- BGMI गेम के लिए ये 3 फ़ोन हैं सबसे Best Gaming Phone, बिलकुल स्मूथ और दाम भी कम है
एक और बड़ा बदलाव या अपडेट ये भी आने वाला है, की एप्पल अपने नई अपडेट में ऐप साइडलोडिंग का फीचर मिलेगा जिससे की उसेर्स iPhone में थर्ड पार्टी एप्प्स को इनस्टॉल कर सकेंगे।
भारत में आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत
भारत में iPhone 16 प्रो मैक्स की कीमत 1,56,999 से शुरू होता है।