Hyundai CRETA: फिर से इंडियन मार्किट में आग लगाने आ रही है कुछ नए अवतार में, यहाँ देखें तस्वीरें

Hyundai CRETA एक बार फिर से इंडियन मार्किट में आग लगाने आ रही है अपने नए अवतार में, हुंडई क्रेटा एक बहुत ही जबरजस्त गाडी है। आप भी क्रेटा के नए फीचर वाली गाड़ी का इन्तिज़ार लम्बे समय से कर रहे होंगे, और जैसे जैसे इसके लांच की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे क्रेटा वाले इसकी कुछ कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर करतें जा रही है।

क्रेटा वाले कुछ दिन पहले ही इसके आउटर का स्केच इंटरनेट पर रिलीज़ किया था और आज फिर एक तस्वीर की जारी किया है जिसमे इन्होने हुंडई क्रेटा के इंटीरियर का लुक दिखाया है बहुत ही आरामदेह और मन को महो लेने वाला डिज़ाइन है जैसा की आप तस्वीर में देख ही सकतें हैं। बात करें इस नए अवतार वाले क्रेटा के लॉन्च डेट की तो ये 16 जनवरी 2024 में आधिकारिक रूप से शोरूम में बिकना शुरू हो जायेगा।

Hyundai CRETA
Hyundai CRETA

हुंडई क्रेटा ने इसका नया तस्वीर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ रिलीज़ किया है जैसा की आप ऊपर फोटो में देख ही सकतें हैं। इस नए वाले क्रेटा में काफी सारे बदलाव किये गए हैं जो की आपके पिछले कोई भी हुंडई क्रेटा के गाडी में देखने को नहीं मिलेगा। क्रेटा वालों का कहना है की इस गाड़ी के शार्प कटिंग एज टेक्नोलॉजी और इसका नया लुक देश के युवाओं को बेहद ही पसंद आएगा।

कंपनी वालों का कहना है की इस नए SUV में उन्होंने LED लाइटिंग का भरपूर मात्रा में इस्तमाल किया है। गाड़ी का लुक पीछे से भी काफी शानदार लग रहा है जैसे की आप निचे वाले तस्वीर में देख सकतें हैं। गाड़ी में बदलाव साफ़ साफ़ देखने को मिल रहा है।

Hyundai CRETA
Hyundai CRETA

क्रेटा का साइन आपको दोनों तरफ देखने को मिलता है। इंजन डिस्प्लेसमनेट की बात करें तो इसके 1499 CC का इंजन दिया गया है और 05 लोगों का सीटिंग कैपेसिटी दिया गया है।

बात करें इस नए Hyundai CRETA के क्रेटा के कीमत की तो इसमें आपको कुल 10 लाख से सुरुवात है, जैसे जैसे इसके टॉप मॉडल पर जायेंगे वैसे वैसे आपका कीमत भी बढ़ता जायेगा।

Leave a Comment