Delhi DSSSB Teacher Vacancy 2024: कुल 5118 पदों पर बम्पर भर्ती सुरु, अभी ऑनलाइन आवेदन करें

Delhi DSSSB Teacher Vacancy 2024: DSSSB यानि की दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने ट्रेनेड ग्रेजुएट टीचर और ड्रॉइंग टीचर पद के लिए दिल्ली में लभगभ 5118 पदों पर नई भर्ती लेने का ऐलान किया है। उम्मीदवारों को बता दूँ की इस पद के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से होगा।

ऑनलाइन आवेदन 08 फरवरी 2024 से सुरु हो जायेगा जो की 08 मार्च 2024 तक चलेगा आवेदन करने के लिए आपके पास पुरे एक महीना मिलेगा। आवेदन DSSSB के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होगा जिसका लिंक मैंने निचे दे दिया है।

दिल्ली DSSSB टीचर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

दिल्ली के इस टीचर पद में आवेदन करने के लिए आपके पास सबसे पहले तो भारत के किसी भी मान्यता प्राफ्त बोर्ड या संस्था से डिप्लोमा या बैचलर्स की डिग्री होना बहुत जरुरी है। इसके बाद आपको CTET एग्जाम को भी पास करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Delhi DSSSB Teacher Vacancy 2024
Delhi DSSSB Teacher Vacancy 2024

दिल्ली DSSSB टीचर भर्ती के लिए आयु सीमा

दिल्ली DSSSB टीचर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तक रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष तक रखा गया है, अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकतें हैं।

दिल्ली टीचर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

बात करें की दिल्ली DSSSB टीचर भर्ती के लिए आपका कितना आवेदन शुल्क लगेगा तो जितने भी GEN / OBC / EWS केटेगरी के उम्मीदवार हैं उनका 100 रुपय शुल्क लगेगा और जितने भी SC / ST / PWD और महिला केटेगरी के उम्मीदवार हैं उनका शुल्क माफ़ कर दिया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जायेगा।

दिल्ली DSSSB टीचर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अगर आपको आवेदन करने नहीं आ रहा है तो निचे दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको जाना इसके आधिकारिक वेबसाइट पर और इस पद के बारे में पूरी जानकरी लेना है।
  • उसके बाद इस वापस आकर निचे दिए गए “Apply Here” बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने ही आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा।
  • पत्र को पूरा भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • और लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

टीचर के लिए कुल कितने पद खाली है

  • UR:- 2897 पद
  • EWS:- 144 पद
  • OBC:- 724 पद
  • SC:- 507 पद
  • ST:- 846 पद
  • Total:- 5118 पद

महत्वपूर्ण लिंक्स

  • आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें:- Notice
  • आधिकारिक वेबसाइट:- DSSSB
  • ऑनलाइन आवेदन करें:- Apply Here
  • होमपेज:- Click Here

FAQs

टीचर भर्ती 2024 की आवेदन कब से शुरू होगा?

08 फरवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन सुरु हो जायेगा।

Leave a Comment