Honda CB 350: दोस्तों भारत की मोटरसाइकिल भी अब बाहर के देशें में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है, और ये करिश्मा कर दिखाया है अपने Honda कंपनी ने। हौंडा ने अपना सबसे पॉपुलर बाइक H’ness CB350 को ऑस्ट्रेलिया के बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसका मतलब यह हुआ की बाइक है मेड इन इंडिया और एक्सपोर्ट होगी विदेश के मार्केटों में।
हौंडा अपनी सबसे पावरफुल और दमदार मोटरसिक्ले Honda CB 350 जो की बुलेट 350 को भी टक्कर देती है। इस बाइक को हौंडा ने ऑस्ट्रेलियान मार्किट में लॉन्च कर दिया है। इसका मतलब यह हुआ की ये बाइक बनेगी भारत में और एक्सपोर्ट होगी बाहर के देशों में ये भारत के लिए बहुत ही सान की बात है।
ऑस्ट्रेलियान मार्किट के अलावा हौंडा ने इसे दक्षिण और जापान जैसे दूसरे मार्किट में भी लॉन्च करने का निर्णय लिया है। ऑस्ट्रेलियान मार्किट में इस गाड़ी को GB 350 का नाम दिया गया है। अब अभी तक यह नहीं पता चल पाया है की ऑस्ट्रेलिया में इस गाड़ी को हुंडई वाले कितना में बेचेंगे।
यह भी पढ़ें:- BAJAJ लॉन्च करने वाला है दमदार माइलेज वाला पहले CNG Pulser बाइक, यहाँ तस्वीरें और कीमत देखें
Honda CB 350 Engine
अब आप में से बहुत लोग यह सोचेंगे की ऑस्ट्रेलियान मॉडल कही अलग तो नहीं है, तो मैं आपको बता दूँ की दोनों मार्किट में बाइक का मॉडल बिलकुल सेम रहेगा कोई चंगेमेन्ट नहीं है। इस बाइक में आपको 348 CC का सिंगल सिलिंडर मिलता है। अब अगर इस बाइक के माइलेज की बात करें तो Honda CB 350 45 KMPL का मिलगे देगा।
इस बाइक में आपको दो मॉडल देखने को मिलेंगे पहला है DLX मॉडल और दूसरा है DLX Pro मॉडल है। Honda CB 350 का डिज़ाइन बिलकुल इसके कम्पटीटर रॉयल एनफील्ड जैसा ही है आप तस्वीर में देख ही सकतें हैं।
Honda CB 350 Price in India
अब अगर भारत में Honda CB 350 की कीमत की बात करें तो यह आपको 2 लाख 10 हज़ार से शुरू होकर 2 लाख 16 हज़ार तक जाता है। अब ऑस्ट्रेलिया में कितने का मिलेगा इसके बारे में कोई भी अपडेट नहीं है।
FAQs
होंडा CB350 खरीदने लायक है?
जी हाँ बिलकुल होंडा CB350 खरीदने के लायक है। आप एक बार शो रूम में जाकर देख कर तो आइये फिर बात करेंगे।