दोस्तों अभी तक आपने पेट्रोल डीज़ल या चार्जिंग से चलने वाली गाड़ी को चलाया था लेकिन अब तैयार हो जाइये बहुत ही जल्द मार्किट में ऐसा गाड़ी भी आएगा जो की पानी से चलेगा जी हाँ मैं मज़ाक नहीं कर रहा हूँ। चलिए जानतें हैं पूरी डिटेल इसके बारे में।
भारत के ऑटिमोबिलिटी शो में हुंडई अपना एक ऐसा मॉडल के बारे में बताने वाला है जी की पानी से चलेगा। इस कार को न ही पेट्रोल की जरुरत है, ना ही डीज़ल की जरुरत है और ना ही इसे चार्ज करने की जरुरत है।
01 फ़रवरी 2024 से भारत में मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 शुरू होने वाला है, इस प्रतियोगिता में Hyundai Motors दुनिया के सामने इस गाड़ी के कॉन्सेप्ट को रखेगा। कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी हुंडई कल इस इवेंट में Hyundai Nexo को शोकेस करेगी जो की अल्टरनेटिव फ्यूल टेक्नोलॉजी कांसेप्ट पर आधार है।
इसके अलावा हुंडई अपनी दूसरी गाड़ियों को भी पेश करेगा जिसमे की उन्होंने कुछ नए फीचर्स और सेफ्टी फंक्शन को ऐड किया होगा और वो गाड़ियां है क्रेटा, टेक्सन और वरना ये सब का प्रदर्शन होगा।