LPG Cylinder Price ग्राहकों के लिए बुरी खबर, इतना रूपए फिर से बड़ा दाम, नया प्राइस यहाँ चेक करें

LPG Cylinder Price Today: जैसा की आपको पता है की 01 फ़रवरी 2024 को Budget 2024 का ऐलान किया गया है। इसी बजट में हमे यह पता चला है की देश के तेल कंपनियों ने गैस सिलिंडर का बजट हिला दिया है। बजट वाले दिन ये झटका सबको मिला है 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का कीमत 14 रूपए बड़ा दिया गया है।

01 फरवरी 2024 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी ने Budget 2024 की सुबह 11 बजे घोषणा की थी जिसमे हमे यहाँ पता चला है की ऑइल मार्केटिंग कंपनी की वजह से जस सिलिंडर की कीमत 14 रूपए बढ़ाया गया है। IOCl के आधिकारिक वेबसाइट पर इसका नया कीमत साफ़ साफ़ लिखा गया है। देश के राजधानी नई दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर का कीमत 1769.50 रुपये कर दी गई है। यह नया बदलाव आपको 01 फ़रवरी 2024 से लागू कर दिया जायेगा।

LPG Cylinder Price Today
LPG Cylinder Price Today

LPG Cylinder Price Today

बजट 2024 के बाद जहाँ राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का कीमत पहले (Delhi LPG Cylinder Price) 1755.50 रूपए था वही पर अभी इसका दाम बढ़ा कर 1769.50 रुपये कर दिया गया है। इसका झटका देश के अलग अलग राज्यों में साफ़ साफ़ देखने को मिल रहा है कोलकाता में जहाँ पहले इसका कीमत 1869.00 रूपए था वहीं पर अब इसका नया कीमत 1887.00 कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Budget 2024 Live: सुबह 11 बजे वित्तमंत्री द्वारा बजट पर भाषण दिया जायेगा, आप कहाँ और कैसे देख सकतें है

इसका असर मुंबई में भी देखने को मिल रहा है मुंबई में पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का कीमत 1708 रूपए था वहीं पर अब इसका दाम कुल 1723 रूपए कर दिया गया है। साउथ के चेन्नई की बात करें तो यहाँ पर पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का कीमत 1924.50 रूपए था हीं पर अब इसका दाम कुल 1937 रूपए कर दिया गया है।

LPG Cylinder Price

वही पर अगर बात किया जाये घरेलू LPG Cylinder की तो इसके कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। मतलब की सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत को बढ़ाया गया है, और जो 14 किलोग्राम वाला घरेलू सिलिंडर है उसका दाम वही है जो पहले था न घटाया गया है और नाही बढ़ाया गया है।

LPG Cylinder Price Varanasi

Rs. 966.50

LPG Cylinder Price in Delhi

Rs. 903

LPG Cylinder Price in Patna

Rs. 1001

Leave a Comment