MG Gloster Blackstorm: बहुत जल्द फॉर्चूनर को टक्कर देने आ रहा है ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म, फीचर और कीमत यहाँ देखें

MG Gloster Blackstorm: अगर आप नई कार खरीदने के बारे में सोच रहें हैं तो ये न्यूज़ आपको लिए है। MG Hector कार कंपनी के बारे में तो आप लोग जानतें ही होगा, यह कंपनी भारत में 10 अप्रैल 2024 को अपना हेक्टर का नया वेरिएंट ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म लॉन्च करने वाली है। लोग इस गाडी को सीधे फॉरचुनर से तुलना कर रहें हैं।

MG Gloster Blackstorm
MG Gloster Blackstorm

MG Gloster Blackstorm Specification

चलिए अब बात करतें हैं इस गाडी के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में, तो सबसे पहले पावर की बात करेंगे इस गाडी में 1996 CC का इंजन डिस्प्लेसमनेट लगा हुआ है जो की 212.55bhp@4000rpm का मैक्स पावर पैदा करता है। फ्यूल की बात करें तो यह गाडी डीजल पर चलता है।

इस गाडी में कुल 04 सिलिंडर लगेग हुए हैं, जो की 478.5Nm@1500-2400rpm का मैक्स टोरक्व पैदा करता है। गाडी में टोटल 06 लोगों के लिए सीटिंग कैपेसिटी दिया गया है। गाडी में टोटल 08 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है जो की आटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है।

गाडी के टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें 177 किलोमीटर प्रति घंटा का है। इस गाडी में आपको और भी बहुत सारे फीचर्स मिलतें हैं जैसे की मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर अडजस्टेबले एक्सटेरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, फोग लाइट फ्रंट, पावर विंडो रियर और भी कोई सारे फीचर मौजूद है इसमें।

बात करें इस गाडी के डायमेंशन की तो इसका लेंथ 4985 mm है, इसका विड्थ 1926mm है, इसका हाइट 1867mm है और इसका व्हील बेस 2950 mm है। बात करें इसके वजन की तो इसका टोटल वेट 2600 किलो ग्राम है।

MG Gloster Blackstorm Mailage

एमजी ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म के माइलेज की बात करें तो या गाड़ी डीजल पर चलती है और इसमें एक बार में कुल 75 लीटर तक का डीजल भरा जा सकता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का कहना है की ये कार आपको 12.04 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देता है।

MG Gloster Blackstorm Price in India

बात करें एमजी ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म के कीमत की तो इस कार का स्टार्टिंग प्राइस ₹ 41.04 लाख है। अब बात करें इस गाड़ी के टॉप मॉडल के कीमत की तो इसका टॉप मॉडल का प्राइस 43 लाख 83 हज़ार रुपये है। इस गाडी को लेने के लिए EMI का ऑप्शन भी है इसके लिए आपको हर महीना 98,541 रुपया लगेगा।

यह भी पढ़ें:-

Maruti Dzire और Tata Tigor को धमाकेदार टक्कर देने Honda ला सकता है अपना Amaze का नया वर्शन, पूरा डिटेल यहाँ देखें

Ather Rizta Electric Scooter भारत में लॉन्च हो चूका है, सिंगल चार्ज में 160Km तक चलेगा, कीमत और डिजाइन यहाँ देखें

Toyota Taisor: टोयोटा कंपनी ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता SUV गाडी, कीमत मात्र 7.74 लाख शुरू, माइलेज और लुक दोनों को जबरजस्त

Leave a Comment