New Kia Seltos Facelift: किआ सेल्टोस का ये नया मॉडल पिछले ही साल इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था। अगर आपको इसके एवरेज यूनिट के बारे में बताये की कितना यूनिट हर महीना ये नया वाला किआ सेल्टोस बिकता है तो कंपनी से अनुसार 13000 यूनिट हर महीना बिकता है।
इस गाड़ी का फीचर और माइलेज ही इतना अच्छा है की लोग इस मॉडल का धड़ा-धड़ अडवान्वे बुकिंग कर रहें हैं। New Kia Seltos Facelift के फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी हमने निचे पोस्ट में दे दिया है आप पूरा पढ़ सकतें हैं।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट फीचर
चलिए अब जातें हैं इस नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के फीचर्स के बारे में, इसमें फीचर ही ऐसा ऐसा है जो इसको धड़ा धड़ बिकने में मदद करता है। इस गाड़ी में आपको 4 सिलिंडर और 1493 CC का इंजन मिलता है जो की 114.41 bhp का पावर और 250 nm का टार्क पैदा करता है।
Kia Seltos Facelift 06 गियर बॉक्स स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस गाड़ी ने ड्राइव टाइप की बात करें तो यह गाड़ी दो व्हील ड्राइव के साथ आता है। यह गाड़ी आपको डीज़ल और पेट्रोल वैरिएंट दोनों में मिलता है जिसका फ्यूल टैंक का कैपेसिटी 50 लीटर है। इसके माइलेज के बारे में बात करें तो कंपनी कहती है की ये आपको 19.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
इस गाड़ी में और भी कई फीचर्स हैं जैसे की पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर और पैसेंजर एअर बैग, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, एलाय व्हील, मल्टी फंक्शन स्टिर्निंग व्हील जैसी फीचर्स से भरा पड़ा है ये गाड़ी।
यह भी पढ़ें:- Hyundai अपनी इस SUV गाड़ी पर दे रहा है Rs 4 लाख का डिस्काउंट, इ तो गज़ब न्यूज़ है, पूरा पढ़ें
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट प्राइस
बात करें किआ डेल्टोस फेसलिफ्ट के कीमत की तो इस गाड़ी का स्टार्टिंग प्राइस 10 लाख से शुरू होता है और इसका टॉप मॉडल का कीमत 20 लाख तक जाता है।
FAQs
भारत में किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का किनता कीमत है?
प्राइस 10 लाख से शुरू होता है और इसका टॉप मॉडल का कीमत 20 लाख तक जाता है।