सावधान: नया WhatsApp Scam कर सकता है आपका बैंक अकाउंट पूरा खाली, इन बातों का ध्यान दें

WhatsApp Scam: नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे WhatsApp Scam के बारे में क्युकी आज के टाइम में ये स्कैम बहुत ही तेजी से बढ़ रखा है पुरे दुनिया में, क्युकी WhatsApp एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है तो हर आदमी या औरत इस्तमाल करता है। आज के टाइम में हैकर सब समझ गए हैं की भारत में WhatsApp का ऐसा लत लगा हुआ है लोगों को की भले ही घर में खाना बने या ना बने लेकिन व्हाट्सअप पर मैसेज जरूर करेंगे, इसलिए हैकर व्हाट्सअप को स्कैम करने का अपना सेंटरपीस बना लिया है।

ये डिजिटल वोर्ल है इसमें हर कोई एक दूसरे से सोशल मीडिया के द्वारा जुड़ा हुआ है और जैसे जैसे ये डिजिटल और AI का दौर बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ये हैकर का स्कैम भी बढ़ता जा रहा है। आज के समय में लगभग 100 में से कम से कम 15 लोग ऐसे हैं जो हैकर का सीकर बन चुके है।

इसलिए हमने इस आर्टिकल में WhatsApp Scam का नया स्कैम के बारे में बताया है की ये स्कैम क्या है और इससे आप कैसे बच सकतें हैं तो धायण से पूरा लेख को पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Scam
WhatsApp Scam

WhatsApp Scam से हम कैसे बचें

चलिए अब मैंने आपको निचे कुछ पॉइंट्स बताये हैं जिसको ना करने पर आपके साथ स्कैम कभी नहीं हो सकता है तो ध्यान से पढियेगा।

  • सबसे पहले तो आपको अननोन नंबर का कॉल कभी भी WhatsApp पर नहीं उठना है क्युकी आज कल व्हाट्सअप पे वीडियो कॉल कर के बहुत ही जड़ा WhatsApp Scam बढ़ चूका है।
  • आपको कभी भी अपना OTP, बैंक अकाउंट नंबर, डेबिट / क्रेडिट कार्ड नंबर किसी को भी नहीं देना है।
  • OTP के साथ साथ पासवर्ड भी किसी गौर इंसान को ना बताये।
  • स्क्रीन शेरिंग से भी बहुत स्कैम के मामले सामने आये हैं।
  • अगर आपके WhatsApp पर किसी जान पहचान आदमी का भी वीडियो कॉल आ रहा है तो उसके ना उठाये बल्कि उससे पहले नार्मल कॉल कर के कन्फर्म कर लें की वही है की कोई और तब जाकर वीडियो कॉल करें।

ये जितने भी बातें मैंने आपको ऊपर बताया उम्मीद है आप उनपर अमल करेंगे आपसे एक और रिक्वेस्ट है की कोई भी आपका आपने इस स्कैम में ना फस जाये इसके लिए आप इस आर्टिकल को उनके पास भी बेझें ताकि वो भी इन हैकर्स के स्कैम से बच सकें।

FAQs

व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल स्कैम क्या है?

ये स्कैम अभी बहुत ही लोगों के साथ हो रहा है इसमें आपको एक लड़की का वीडियो कॉल आएगा वो भी अननोन नंबर से जिसको उठाते ही आप इस स्कैम में फस जातें हैं।

Leave a Comment