Paytm Share Price: जब से रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ एक्शन लिया है तब से पीटीएम कंपनी को भरी नुकासन का सामना करना पद रहा है। पेटीएम कंपनी का शेयर चार दिन से रोज़ लोअर सर्किट टच करता जा रहा है।
अभी तक इस न्यूज़ के बाद पेटियां कंपनी के शेयर में पुरे 20% का गिरावट देखने को मिला है। लोग पागलों जैसे इस कंपनी से अपना पैसा निकाल रहें हैं। शेयर बेचने के होड़ लगने के कारण इन्वेस्टर्स को काफी नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है।
जब से रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इसपर एक्शन लिया है तब से रोज़ मार्किट में Paytm का शेयर लोअर सर्किट पर ही खुल रहा है। गुरुवार तक इस कंपनी शेयर 20 फीसदी से निचे गिरा था लेकिन अभी पिछले पांच दिनों में शेयर प्राइस 35 फीसदी से निचे गिरा है। होडिंग के कारण जितने भी लोगों ने इस कंपनी में निवेश किया था सुको बहुत ही भरी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
दरअसल गिरावट भी से ही नहीं पीछे छे महीनो से पेटीएम का शेयर गिरता ही चला आ रहा है। लेकिन जब से रिज़र्व बैंक ने एक्शन लिया की 29 फ़रवरी के बाद से कोई भी यूजर Paytm पर अपना नया अकाउंट नहीं बना पायेगा, और Paytm पेमेंट बैंक में कोई भी भुगतान या निकास नहीं कर पायेगा तब से इस कंपनी के शेयर में माने भूचाल आ गया। कंपनी का शेयर रोज़ लोअर सर्किट टच कर रहा है।
यह भी पढ़ें:- Budget 2024 Live: वित्तमंत्री सीतारमण जी ने बजट पर भाषण दे दिया, आप कहाँ और कैसे देख सकतें है
Paytm कंपनी ने 01 नवंबर 2021 को अपना आईपीओ लॉच किया था। आपको यह जानकार हैरानी होगा की जिस दिन कंपनी ने अपना आईपीओ लॉच किया उसी दिन कंपनी का शेयर में 27 फीसदी गिरावट देखने को किला था।