Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड का नया गाड़ी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 लॉन्च हो चूका है। कंपनी ने इस हिमालयन 450 को चार वेरिएंट में लांच किया है जिसका कीमत आपको 2 लाख 85 हज़ार से शुरू होता है और इसका टॉप मॉडल का एक्स शो रूम कीमत 2 लाख 98 हज़ार रखा गया है।
Royal Enfield Himalayan 450 के लॉन्च होते ही लोग माने एकदम पागलों जैसे इसका एडवांस बुकिंग कर रहें हैं। एडवांस बुकिंग में आपको 10 हज़ार रुपये देकर टोकन बुक करना पढता है। चलिए जानतें हैं इसके फीचर और कीमत के बारे में की ऐसा क्या दे दिया है कंपनी ने की इतना एडवांस बुकिंग हो रहा है।
Royal Enfield Himalayan 450 स्पेसिफिकेशन
चलिए अब जानतें हैं की रॉयल एनफील्ड वाले ने इस गाड़ी में क्या क्या फीचर दिया है। सबसे पहले इसके इंजन के बारे में बताये तो इस गाड़ी में आपको 452 cc का इंजन दिया गया है जो की 39.47 bhp @8000 आरपीएम का पावर और 40 Nm @5500 आरपीएम का टार्क जेनेरेट करता है। इसका इंजन सही में बहुत पावर फूल है।
इस गाड़ी का टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा तक दिया गया है। इसमें आपको 6 मैन्युअल स्पीड गियर दिया गया है। गाड़ी ज्यादा गरम ने हो जाये इसके लिए कंपनी ने इसमें लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम भी दिया है जो की इंजन को ठंडा रखता है। Royal Enfield Himalayan 450 में आपको 17 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जिसमे की 3.4 लीटर रिज़र्व फ्यूल टैंक कैपेसिटी है।
Royal Enfield Himalayan 450 के कुछ डायमेंशन की बात करें तो इसमें आपको सीट हाइट 825 mm का मिलता है। ग्राउंड क्लेअरनेस 230 mm का मिलता है और ओवर आल लम्बाई आपको 2245 मिलीमीटर का मिलता है। इस गाड़ी का वजन 196 किलोग्राम है।
यह भी पढ़ें:- Hyundai Creta vs Maruti Suzuki Grand Vitara: कीमत एक बराबर लेकिन कौन है ज्यादा बेहतर, यहाँ देखें
Royal Enfield Himalayan 450 प्राइस
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को चार वेरिएंट में निकाला गया है सबका कीमत अलग अलग है। हिमालयन 450 बेस मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस 2.85 लाख है। हिमालयन 450 पास मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस 2.89 लाख रहा गया है। हिमालयन 450 सिम्मित मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस 2.93 लाख रखा गया है और वही पर हिमालयन 450 हनले ब्लैक का एक्स शोरूम प्राइस 2.98 लाख है।
FAQs
रॉयल एनफील्ड हिमालयन ऑन रोड कीमत
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का ऑन रोड कीमत 2.85 से लेकर 2.98 लाख तक है।