Salaar Box Office Collection: सालार का तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, 400 करोड़ पार

Salaar Box Office Collection: दोस्तों आज हम बात करेंगे सुपर स्टार प्रभास के मूवी कलेक्शन के बारे में, तो अभी कुचल सालों के प्रभास की कोई भी मूवी चल नहीं रही थी जो भी वह मूवी बनाये वह फ्लॉप हो रही थी जैसे की साहो, आदिपुरुष और राधे श्याम ये सारी मूवी काफी हाई बजट मोवी थी लेकिन सारी की सारी फ्लॉप ऐसा लग रहा था जैसी की प्रभास का फनबासे सब ख़त्म हो गया है।

लेकिन तब जाकर उनकी मूवी आती है सालार जिससे यह पता चल है की नहीं प्रभाष का कभी फैन बेस ख़त्म ही नहीं हुआ था। यह कल भी सुपरस्टार थें और आज भी सुपरस्टार हैं। इनकी “Salaar” मूवी ने आते ही तबाही मचाना सुरु कर दिया था जिसका तूफान अभी तक रुका नहीं है। Friday यानि की शुक्रवार को इनकी लैटेस्ट मूवी “Salaar” सनीमा घरों में रिलीज़ किया गया था इस फील ने पहले ही दिन भारत में कुल 95 से 100 करोड़ के बिच नेट कलेक्शन कर लिया।

ऐसा लग रहा है की जैसी पैन इंडिया स्टार्ट प्रभास की “Salaar” कई रिकार्ड्स तोड़ने वाली है। बात करें इस मूवी के वर्ल्ड वाइज कलेक्शन के बारे में तो सैनिलक के रिपोर्ट के हिसाब से इस मूवी ने पहले ही दिन वर्ल्ड वाइड टोटल 178 करोड़ की कलेक्शन की है। पहले ही दिन कई सारी मूवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया इसने। वही पर बात करें इस मूवी के दूसरे दिन की कलेक्शन के बारे में तो इस मूवी ने भारत के अंडर टोटल 50 करोड़ की कमाई की है और वही पर बात करें वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की तो सैनिलक के रिपोर्ट के हिसाब से वर्ल्ड वाइड टोटल 280 करोड़ के आस पास कमी की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Salaar Box Office Collection
Salaar Box Office Collection

Salaar Box Office Collection

अब बात करें इस मूवी के टोटल बजट की तो इस मूवी को बनाने में कुल 270 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है। अब आपको इस मूवी के बारे में थोड़ा बहुत बताते हैं “Salaar” मूवी के डायरेक्टर का नाम है प्रशांत नील ये वही डायरेक्ट है जिन्होंने KGF जैसी ब्लॉक बस्टर मूवी को डायरेक्ट किया था। इस मूवी के वृत्तेर भी यही है। अब बात करतें हैं की इस मूवी में कौन कौन एक्टर और एक्ट्रेस ने काम किया है, तो लीड रोले में “Prabhas” “Prithviraj Sukumaran” और “Shruti Haasan” है।

“Dunki Total Box Office Collection” शाहरुख खान की डंकी रही साल की सबसे छोटी ओपनिंग फिर भी

FAQs

सालार का कुल कलेक्शन कितना है?

सालार मूवी का टोटल कलेक्शन अभी तक 300 करोड़ से ज्यादा हो गया है।

सालार मूवी का बजट कितना है?

सालार मूवी को बनाने में कुल 270 करोड़ का खर्च हुआ है।

Leave a Comment