Motorola के इस फोल्डेबल फ़ोन पर मिल रहा है 55% का बम्पर डिस्काउंट, 12GB रैम, 64MP कैमरा, और कीमत मात्र इतना

दोस्तों अगर आपने सोचा है नए ज़माने का फ़ोन लेने के बारे में तो ये मोटोरोला का ये फोल्डेबल फ़ोन जरूर देखना क्युकी इस फ़ोन का सबसे बड़ा खासियत यही है की ये स्मार्टफोन बिच से फोल्ड हो जाता है।

इस स्मार्ट फ़ोन का नाम है MOTOROLA razr 40, ये फ़ोन 01 जून 2023 को ही मार्किट में लांच कर दिया गया था। इस फ़ोन में आपको 12GB तक का रेम मिलता है, 64 मेगा पिक्सेल का कैमरा मिलता है, 4200 mAH का बड़ा बैटरी मिलता है। इस फ़ोन के डिटेल में फीचर और डिस्काउंट वाला कीमत जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

MOTOROLA razr 40 Specification

MOTOROLA razr 40
MOTOROLA razr 40

डिस्प्ले:- इस फ़ोन में आपको 6.9 इंच का बड़ा फोल्डेबल LTPO AMOLED वाला डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के रेसोलुशन की बात करें तो 1080 x 2640 पिक्सेल का रेसोलुशन मिलता है और 144 Hz का रिफ्रेश रेट।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बैटरी:- इस फोल्डेबल फ़ोन में आपको 4200 mAH का बड़ा नॉन रेरोवबले बैटरी मिलता है। फ़ोन को चार्ज करने के लिए बॉक्स में आपको 30 वात का वायर्ड चार्जर और 05 वाट का वायरलेस चार्जर भी मिलता है।

कैमरा:- मोटोरोला के इस फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला 64 मेगा पिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा, दूसरा 13 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा। इस फ़ोन में आप 4K@30fps, 1080p@30/60fps तक के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

फ्रंट कैमरा:- सेल्फी और वीडियो कालिंग करने के लिए इस फ़ोन में आपको 32 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। फ्रंट कैमरा से भी आप 4K@30fps, 1080p@30/60fps तक के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

परफॉर्मन्स:- फ़ोन में आपको क्वालकॉम SM7450-AB स्नैपड्रगन 07 जेन वाला प्रोसेसर मिलता है जो को आपके फ़ोन को बहुत ही पोवेर्फुल बनाता है। यह फ़ोन आपको एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

नेटवर्क:- मोटोरोला के इस फ़ोन में आपको सभी प्रकार के नेटवर्क ऑप्शन मिलता है जैसे की GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G

मेमोरी:- यह फोल्डेबल फ़ोन आपको तीन ऑप्शन में आता है पहला 128GB स्टोरेज और 8GB RAM, दूसरा 256GB स्टोरेज और 8GB RAM, तीसरा 256GB स्टोरेज और 12GB RAM के साथ।

MOTOROLA razr 40 Price in India

चलिए अब बात करतें हैं मेन टॉपिक के बारे में इसके कीमत के बारे में, तो इसका ओरिजिनल कीमत फिल्पकार्ट पर 99,999 रुपये है लेकिन अभी बम्पर ऑफर चल रहा है तो यही फ़ोन आपको मात्र 44,999 रुपये में मिल रहा है। अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो आप फ्लिपकार्ट पर जाकर देख सकतें हैं।

MOTOROLA razr 40 Lunch Date in India

मोटोरोला का ये फोल्डेबल फ़ोन 01 जून 2023 में ही लांच हो चूका था। तब ये फ़ोन अभी तक मार्केट के काफी धमाल मचा चूका है।

यह भी पढ़ें:- POCO ने लांच किया बहुत ही सस्ता 5G फ़ोन, 108 MP कैमरा, 12GB रैम, 5000 mAH का बड़ा बैटरी, कीमत यहाँ देखें

FAQs

मोटोरोला का सबसे बेस्ट फ़ोन कौन सा है?

MOTOROLA razr 40

Leave a Comment