Budget 2024 Live: कल 01 फ़रवरी 2024 है और कल ही के दिन भारत के वित्तमंत्री सीतारमण जी बजट 2024 का भाषण लोकसभा देने वाली है। सीतारमण जी पिछले जितने भी वित्तमंत्री रहें थें जैसे की मनमोहन सिंह जी, अरुण जेठली और पी चिदंबरम सब कोई रमण जी पीछे छोड़ देंगी।
इतने महीने के इन्तिज़ार के बाद आखिर कार वो समय आ ही गया जब लोक सभा में भारत के वित्तमंत्री जी सीतारमण बजट 2024 का भाषण देंगी। अब देखना ये है की बजट में क्या क्या सामने निकलकर आ रहा है क्युकी कुछ ही महीने बाद भारत में चुनाव होने वाला है। अब देखना यह है की बजट का असर चुनाव पर होगा या चुनाव का असर बजट पर होगा ये तो कल पता चलेगा।
Budget 2024 Live कहाँ और कैसे देखें
बजट 2024 को कल सुबह 11 बजे वित्तमंत्री सीतारमण जी के द्वारा लोक सभा में घोषित किया जायेगा। आपको पता है की या बजट 2024 निर्मला सीता रमण जी का पहला अंतरिम बजट है, लेकिन मोदी सरकार दूसरी बार अंतरिम बजट पेश करेंगे।
अब आतें हैंसबसे मेन टॉपिक पर की आप इसके लाइव कहा से देख सकेंगे तो इसको देखने के लिए आप पीआईबी प्लेटफार्म का इस्तमाल कर सकतें हैं। पीआईबी के जितने भी आधिकारिक शोसल प्लेटफार्म है जैसे की यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर सब पर कल आपको 11 बजे से Budget 2024 Live दिखाया जायेगा।
या फिर आप न्यूज़ और यूट्यूब का भी इस्तमाल कर सकतें हैं क्युकी कल हर न्यूज़ चैनल पर आपको Budget 2024 Live देखने को मिल जायेगा।
यह भी पढ़ें:- RBI ने लिए Paytm पर बड़ा एक्शन, 29 फ़रवरी के बाद बंद कर देगा RBI बैंकिंग सर्विस, उसेर्स का अब क्या होगा
FAQs
बजट 2024 कहाँ से देखें।
आप बजट 2024 को पीआईबी प्लेटफार्म का इस्तमाल कर के देख सकतें हैं।