दोस्तों अगर आप या आपके परिवार में कोई महिंद्रा का स्कार्पियो लेने वाला है तो ये खुशखबरी भरा न्यूज़ सिर्फ उसके लिए है, महिंद्रा का गाड़ी लेने पर मिल सकता है आपको 01 लाख रूपये का कॅश बैक। महिंद्रा कंपनी वालों ने ये ऑफर महिंद्रा स्कार्पियो N पर निकाला है और ये सिर्फ अप्रैल 2024 महीने तक ही रहेगा।
अगर आप भी महिंद्रा स्कार्पियो N लेने के बारे में सोच रहें हैं तो जल्द ही लेलें क्युकी महिंद्रा कंपनी वालों ने अपने अलग अलग वेरिएंट पर अलग अलग बम्पर ऑफर निकालें हैं। महिंद्रा कमपनी अपने बेस्ट और मोस्ट पॉपुलर गाड़ी महिंद्रा स्कार्पियो N पर अप्रैल 2024 के महीने में अपने कस्टमर को भारी मात्रा में छूट दे रही है।
दरअसल महिंद्रा कंपनी अपने स्कार्पियो N के MY 2023 यूनिट के अलग अलग वेरिएंट पर फ्लैट 01 लाख रुपया का डिस्काउंट देने का ऐलान कर दिया है। न्यूज़ रिपोर्ट्स की माने तो महिंद्रा कम्प्मी यह डिस्काउंट इस लिए दे रही है क्युकी स्कार्पियो N के इस वेरिएंट पर बिक्री का जबरजस्त इफ़ज़ा हुआ है।
आपको बता दे की महिंद्रा स्कार्पियो की बिक्री पिछले महीने यानि की मार्च 2024 में सालाना 72% का बढ़ोतरी हुआ है, इसका मतलब की मार्च 2024 में महिंद्रा ने कुल 15,151 यूनिट गाड़ियों को बेचा है। चलिए अब जानतें हैं महिंद्रा स्कार्पियो N पर मिलने वाला डिस्काउंट के बारे में और अच्छे से।
किस वेरिएंट में कितना डिस्काउंट मिल रहा है
महिंद्रा स्कार्पियो N के टॉप स्पोक यानि की Z8 और Z8L के डीजल वेरिएंट के मैनुअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के लिए कंपनी आपको सीधा 01 लाख का कॅश बैक डिस्काउंट देगी। वही पर Z8 और Z8L डीजल के 4*2 AT वाले वेरिएंट पर आपको सिर्फ Rs 60,000 का ही कॅश बैक डिस्काउंट मिलेगा।
इसके अलावा Z8 और Z8L के पेट्रोल AT के 6 और 7 सीटर वाले वेरिएंट पर भी आपको सिर्फ 60,000 रुपये का ही कॅश बैक डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। देखिए इतने सारे वेरिएंट पर आपको डिस्काउंट देखने को मिल रहा है तो जल्दी करें अभी जाकर खरीदें।