Maruti Dzire और Tata Tigor को धमाकेदार टक्कर देने Honda ला सकता है अपना Amaze का नया वर्शन, पूरा डिटेल यहाँ देखें

भारत में अगर कॉम्पैक्ट सेडान की बात होती है तो सबसे पहले Maruti Dzire, Tata Tigor और हुंडई औरा का नाम सबसे पहले आता है, लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा क्युकी मीडिया रिपोर्ट की माने तो इन साड़ी गाड़ियों को टक्कर देना हौंडा अपना एमजे का नया वर्शन या कह सकतें हैं की अपग्रेडेड वर्शन लाने वाला है।

जैसा की आपको पता ही है की हम इंडियंस को SUV सेगमेंट में सिर्फ और सिर्फ हैचबैक कारों को ही पसंद करतें हैं वैसे ही बात जब परफेक्ट सेडान की आती है तो हमे सिर्फ Maruti Dzire, Tata Tigor, Honda Amaze और हुंडई औरा जैसी गाड़ियों ही याद आती है। चलिए अब जानतें हैं की हौंडा एमजे के नए वर्शन में आपको क्या क्या बदलाव देखने को मिलेंगे और कंपनी इसको कब तक लॉन्च करेगी।

Honda Amaze
Honda Amaze

क्या क्या बदलाव होने वाले हैं

न्यूज़ रिपोर्ट्स की माने तो गाड़ी में कॉस्मेटिक बदलाव किये जायेगा, इसका मतलब की गाड़ी को सिर्फ आगे और पीछे से ही बदला जायेगा और थोड़ा बहुत एक्स्ट्रा फीचर मिलेंगे इसमें आपको। लेकिन न्यूज़ रिपोर्ट्स के हिसाब से कंपनी इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं करेगी वो जैसा था वैसे ही रहेगा अब ये न्यूज़ कन्फर्म नहीं लेकिन ऐसा हो सकता है।

जैसा की आपको पता है की पहले वाले हौंडा एमजे में डैशबोर्ड पर डिजिटल स्क्रीन नहीं लेकिन मीडिया रिपोर्ट से यह भी पता चला है की कंपनी इसमें टचस्क्रीन के साथ नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और ड्यूल टोन इंटीरियर के साथ ही ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को ला सकता है। कार के सेफ्टी फीचर को भी अपग्रेड किया जा सकता है, रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं की कंपनी अब इसमें कुल 06 एयरबैग दे सकती है।

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment