इन बैंको में मिल रहा है Senior Citizen के लिए तगड़ा FD रिटर्न, इन्वेस्ट करने का अंतिम तिथि देखें

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको अपने पैसों को सुरक्षित रखना बहुत ही जरुरी है। पैसों को सुरक्षित रखने का हमारा यह मतलब हुआ की आप अपने पैसे को कोई बैंक के FD (फिक्स्ड डिपोसिट) में इन्वेस्ट कर दें ताकि वह आपको अच्छा इंट्रेस्ट दे।

आज कल तो सारे बैंक सीनियर सिटीजन को 7 परसेंट से लेकर 8 परसेंट के बिच में अपने FD पर इंट्रेस्ट रेट देतें हैं। जैसे की अपना आक्सीज़ बैंक, बैंकऑफ़ बड़ौदा, एचडीफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ये सारे बैंक अच्छा इंट्रेस्ट देतें हैं।

निचे मैंने सारे बैंको का इंट्रेस्ट रेट के साथ साथ उनको FD प्लान के बारे में अच्छे से बताया है तो अंत तक जरूर पढ़ें सब समझ में आ जायेगा। एक और बात इसमें वही लोग इन्वेस्ट कर सकतें हैं जो 60 साल से ऊपर हो चुकें हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
FD
FD

Axis Bank (आक्सीज़ बैंक)

बात करें सबसे पहले एक्सिस बैंक की तो, यह बैंक 3 सालों के लिए सीनियर सिटीजन को दे रहा है 7.60 परसेंट का इंट्रेस्ट। इसका मतलब यह हुआ की अगर कोई सीनियर सिटीजन इसके FD में 3 साल के लिए एक लाख रुपये इन्वेस्ट करता है तो तीन साल के बाद वाहन एक लाख रुपये 1.25 लाख बन जायेगा यानि की 25 हज़ार का फायदा।

Bank of Baroda (बैंकऑफ़ बड़ौदा)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा भी अच्छा इंट्रेस्ट देता है, इसमें सीनियर सिटीजन के तीन साल के लिए FD पर 775 परसेंट का इंट्रेस्ट रेट मिलता है। इसका मतलब यह हुआ की अगर कोई सीनियर सिटीजन इसमें 3 साल के लिए इसके FD में 1 लाख इन्वेस्ट करेगा तो तीन साल के बाद वह पैसा 1.26 लाख बन जायेगा।

HDFC Bank (एचडीफसी बैंक)

बात करें एचडीफसी बैंक की तो, अगर कोई सीनियर सिटीजन इसके 3 साल वाले FD में इन्वेस्ट करता है तो उसको 7.50 परसेंट का इंट्रेस्ट रेट मिलता है। मतलब यह हुआ की अगर कोई सीनियर सिटीजन इसमें अपना 1 लाख तीन साल के लिए FD में इन्वेस्ट करेगा तो उसको 1.25 लाख रुपये वापस मिलेंगे।

State Bank of India (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया)

हम सबका सबसे ट्रस्टबल बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने सीनियर सिटीजन को FD पर 7.25 परसेंट का इंट्रेस्ट देता है। इसका मतलब यह हुआ की अगर कोई सीनियर सिटीजन इनके FD में तीन साल के लिए एक लाख इन्वेस्ट करता है तो उनको तीन साल के बाद 1.24 लाख रुपये वापस मिलता है।

ICICI और punjab National Bank

यह दोनों बैंक भी अपने सीनियर सिटीजन को तीन साल के FD पर 7.50 परसेंट का इंट्रेस्ट रेट देतें है। इसका मतलब यह हुआ की अगर कोई सीनियर सिटीजन इसमें तीन साल के लिए इनके FD में एक लॉक रुपये इन्वेस्ट करता है तो तीन साल के बाद वह पैसा 1.25 लाख रुपये बनकर वापस आएगा।

Canara Bank (कैनरा बैंक)

कैनरा बैंक भी 7.30 परसेंट का इंट्रेस्ट रेट देता है। मतलब यह हुआ की इसमें अगर कोई सीनियर सिटीजन तीन साल के लिए इनके FD में एक लॉक रुपये इन्वेस्ट करता है तो उनका पैसा तीन साल बाद 1.24 लाख बन जायेगा।

यह भी पढ़ें:- रातो रात आपको मालामाल कर सकता है ये पेनी स्टॉक, खरीदने का सबसे सही समय है

Bank of India (बैंक ऑफ़ इंडिया)

बैंक ऑफ़ इंडिया की बात करें तो यह अपने सीनियर सिटीजन को अपने तीन साल वाले FD प्लान पर 7 परसेंट का इंट्रेस्ट रेट देता है। इसका मतलब यह हु की कोई सीनियर सिटीजन बैंक ऑफ़ इंडिया के FD में तीन सालों के लिए एक लाख इन्वेस्ट करता है तो उनको तीन साल के बाद वह एक लाख 1.23 लाख बनकर वापस मिलेगा।

Leave a Comment