Tata Harrier EV: बहुत ही जल्द आप लोगों को इंडियन रोड्स पर टाटा की एक और इलेक्ट्रिक गाडी चलते हुए देखने को मिलने वाला है। टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में अन्नोउंस किया है टाटा हैरियर EV के कॉन्सेप्ट को, लोगों का बहुत ही प्यार मिला इस नए अंदाज वाले टाटा इलेक्ट्रिक कार को।
टाटा हैरियर EV आपको ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ देखने को मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में आपको व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग जैसा सुविधा मिलने वाला है, इसका मतलब यह हुआ की आप इस इलेक्ट्रिक गाड़ी ने कोई भी इलेक्ट्रिक गाड़ी या कोई भी इलेक्ट्रिक उपकरणों को चार्ज कर सकतें हैं।
टाटा मोटर्स ने इस कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो 2023 में ही दुनिया के सामने रखा था, लेकिन उस समय कंपनी वालों ने वाइट रंग में दुनिया के सामने रखा था लेकिन अभी इसका जो फोटो वायरल हो रहा है उसमे इसका रंग और रूप दोनों का अंदाज नया है। टाटा मोटर्स वालों का कहना है की कंपनी इस गाड़ी को अगले साल तक लॉन्च कर देगी इंडियन मार्किट में, तब लोग इस खरीद सकतें हैं।
न्यूज़ रिपोर्ट्स का बोलना है की टाटा मोटर्स वालों ने इस नए कॉन्सेप्ट वाले Tata Harrier EV के तस्वीरों को जान बुच के सोशल मीडिया पर वायरल किया है ताकि उनको लोगों का प्रतिक्रिया मालूम चल जाये, इससे कंपनी को बहुत ही बेनिफिट होगा।
व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V)
चलिए अब हम आपको बतातें हैं व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) का क्या मतलब होता है। सबसे पहले व्हीकल-टू-लोड (V2L) इसका मतलब यह होता है की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की मदद से आप कोई भी इलेक्ट्रिक उपकरणों को चार्ज कर सकतें हैं। इस प्रकार का फीचर पहले हुंडई की इलेक्ट्रिक गाड़ियों में देखने को मिलता था।
अब बात करतें हैं व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) के बारे में तो इसका मतलब यहाँ होता है की, आप आपकी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की मदद से कोई दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी को भी चार्ज कर सकतें हैं। यार ये फीचर तो कुछ ज्यादा ही मजेदार है मुझे नहीं लगता है की ये फीचर पहले किसी गाड़ी में था।
टाटा मोटर्स वालों के तरफ से बस इतना ही जानकारी मिला है, अभी तक उन्होंने कोई भी बड़ी जानकारी या ज्यादा स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं बताया है। कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स का यह मानना है की यह गाड़ी आपको सिंगल चार्ज में 400 से 500 किलोमीटर का रेंज दे देगा लेकिन ये अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें:- पानी से चलेगी ये कार, पेट्रोल- डीज़ल का कोई झंझट नहीं, Hyundai लाने वाला है ये कार, तस्वीरें देखें
Tata Harrier EV Launch Date in India
टाटा मोटर्स वालों ने इसके बारे में कोई भी जानकारी अभी बाहर नहीं किया है की इस गाड़ी को कब लॉन्च किया जायेगा, उनके तरफ से बस यही न्यूज़ आया है की इसको अगले साल लॉन्च किया जायेगा मतलब यह हुआ की 2025 में आएगा।