Best Gaming Phone:- दोस्तों अगर आप भी मेरे जैसे गेम खेलना पसंद करतें हैं इस फिर मोबाइल गेमिंग में अपना करियर बनाना चाहतें हैं तो दोनों चीज़ों के लिए एक अच्छा फ़ोन होना बहुत ही जरुरी है।
आप लोगों में से कई लोगों ये प्रॉब्लम होता होगा की इतने सारे फ़ोन आज के समय में उपलब हैं मार्किट में तो उन में से कौन सा फ़ोन सबसे अच्छा होगा, कौन सा खरीदें। आपके इसी सवाल का जवाब देनें के लिए मैंने यह पोस्ट को लिखा है तो अंत तक जरुर पढ़ें।
Best Gaming Phone Under RS 20,000
ये पांच फ़ोन हैं जो इस वक़्त मार्किट में सबसे बेस्ट और अच्छा गेमिंग फ़ोन है।
1.) Xiaomi Redmi Note 13
मेरे लिस्ट के सबसे पहले नंबर पर Xiaomi कंपनी का रेडमी नोट 13 स्मार्टफोन आता है। इस फ़ोन में आपको 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फ़ोन में आपको मीडिया टेक डीमेंसिटी 6080 का ओक्टा कोर वाला प्रोसेसर मिलता है जो की बड़े से बड़ा गेम को आसानी से हैंडल कर लेगा।
इस फ़ोन में आपको 5000 mAH का बड़ा बैटरी भी मिलता है जो की गेम खेलते वक़्त बहुत ही स्लो ख़त्म होता है, अगर ख़त्म हो गया तो इसके चार्ज करने के लिए आपको 33W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है। कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में आपको तीन कैमरा मिलता है 108MP + 08MP + 02MP जिसमे आपका फोटो एकदम dslr जैसा आता है।
यह भी पढ़ें:- Realme 12 Pro 5G: कम दाम में सबसे खतरनाक फ़ोन, कैमरा देख कर पागल हो जाओगे, कीमत और फीचर्स देखें

02.) Moto G54
दूसरे नंबर पर आता है मोटोरोला का मोटो G54 जो की आपको मार्किट में 15 हज़ार के अंडर में ही मिल जायेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको मीडिया तक डीमेंसिटी 7020 का ओक्टा कोर वाला प्रोसेसर मिलता है। इस फ़ोन में आपको 08 GB RAM और 128 GB स्टोरेज मिलता है।
बैटरी की बात करें तो इस फ़ोन में आपको 6000 mAH का बड़ा बैटरी भी मिलता है जो की गेम खेलते वक़्त बहुत ही स्लो ख़त्म होता है, अगर ख़त्म हो गया तो इसके चार्ज करने के लिए आपको 30W का टर्बो चार्जर भी मिलता है। कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में आपकोसिर्फ दो कैमरा मिलता है 50MP + 08MP जिसमे आपका फोटो एकदम dslr जैसा आता है।

03.) One Plus Nord CE 3 Lite 5G
हमारे लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है वन प्लस का कंपनी का Nord CE 3 Lite 5G जिसमे आपको 6.7 इंच का IPS LCD वाला बड़ा डिस्प्ले मिलता है। अब अगर सबसे मेन टॉपिक के बारे में बात करें तो इस फ़ोन में आपको ओक्टा कोर का स्नैपड्रगन 695 वाला प्रोसेसर मिलता है।
बैटरी की बात करें तो इस फ़ोन में आपको 5000 mAH का बड़ा बैटरी भी मिलता है जो की गेम खेलते वक़्त बहुत ही स्लो ख़त्म होता है, अगर ख़त्म हो गया तो इसके चार्ज करने के लिए आपको 67W का सुपर VOOC चार्जर भी मिलता है जो आपके फ़ोन को 30 मिनट में 80 परसेंट चार्ज कर देता है। कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में आपकोसिर्फ दो कैमरा मिलता है 50MP + 08MP जिसमे आपका फोटो एकदम dslr जैसा आता है।
FAQs
सबसे बेस्ट गेमिंग फ़ोन कौनसा है?
Xiaomi Redmi Note 13 है अब तक का सबसे बेस्ट गेमिंग फ़ोन।