XPENG AEROHT Flying Car: दोस्तों अभी तक आपने सिर्फ सड़क पर चलने वाली गाड़ी को देखा या चलाया होगा लेकिन बहुत ही जल्द आने वाला है सड़क पर चलने के साथ साथ हेलीकाप्टर बनकर हवा में उड़ने वाली गाड़ी।
ये करिश्मा चीन ने किया है, दरअसल अमेरिका में हर एक साल एक CSE यानि की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो होता है तो इसी शो में XPENG AEROHT नाम की एक कंपनी ने अपना एक फ्लाइंग कार का डेमो दिखाया था। सूत्रों के यह पता चला है की इस कंपनी ने इस कार का प्रॉडकशन भी चालू कर दिया है और बहुत ही जल्द इसका बुकिंग भी सुरु होगा।
XPENG AEROHT Flying Car
ये शो अमेरिका में आयोजित किया गया था, जिसमे दुनिया भर के कई इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी बनाने वाले कंपनी ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। उसी शो के दौरान चीन की सबसे प्रमुख कंपनी XPENG AEROHT ने अपना ये फ्लाइंग कार को उड़ा कर दिखाया था। जिसने लोगो का पूरा ध्यान अपने तरफ कर लिया काफी लोगों ने इस कार की तारीफ भी की और इसके डिज़ाइन को देख कर काफी लोगों ने बढ़ चढ़कर तारीफ़ किया।
आज तक के एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने केवल इसको डेमो देने के लिए नहीं लाया था बल्कि कंपनी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी सीरियस और तैयार है। XPENG AEROHT कंपनी के ऑफिशल्स का कहना है की इस साल के अंत यानी की दिसंबर 2024 में इसका चीन में बुकिंग शुरू कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें:- चलता फिरता 5 स्टार होटल वाला फील देगा ये Range Rover Evoque, कीमत और तस्वरीरें देखें
फ्लाइंग कार कब से होगा इस्तमाल
चीन में इस कार को लोग 2025 में इस्तमाल भी करना शुरू कर देंगे। इस फ्लाइंग कार कंपनी ने यह भी दावा किया है की ये फ्लाइंग कार आने वाले भविष्य को पूरी तरह से बदल देगा। इस कार की कुछ तस्वीरें मैंने निचे दे दिया है आप देख सकतें हैं।
कंपनी ने बताया है की इस कार को दो भागों बे बंटा गया है चलिए पूरी बात बतातें हैं। इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग एयरक्रॉफ्ट (eVTOL) दिया गया है जिसके कारण इसको सड़क पर चलने में और जरुरत पड़ने पर हवा में भी उड़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:- आ गया है Royal Enfield Classic 350 Bobber इंडियन मार्केट में तबाही मचाने, यहाँ देखें तस्वीरें
क्या क्या फायदें हैं इसके
कंपनी ने यह भी बोला है की इस गाड़ी का बहुत सार फायदा है लेकिन जो सबसे जरुरी बात है की, इस कार को इमरजेंसी में भी इस्तमाल किया जा सकता है। कंपनी ने शो में या अन्नोउंस किया था की इस कार को आपातकालीन स्तिथि जैसे की एमरजैंसी सेवा या रेस्क्यू ऑपरेशन में भी इस्तमाल किया जा सकता है।