अगर आपका भी सपना है iPhone खरीदने का लेकिन आपका बजट कम है तो चिंता करने की कोई भी जरुरत नहीं है, अमेज़न और फ्लिपकार्ट आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका लाया है। इस प्लेटफार्म पर ये iPhone मिल रहा है बेहद ही कम कीमत पर तो पूरी जानकरी के लिए अंत तक बने रहें।
अगर आपका भी सपना है iPhone खरीदने का लेकिन आपका बजट कम है तो चिंता करने की कोई भी जरुरत नहीं है क्युकी अमेज़न और फ्लिपकार्ट दे रहा है iPhone 13 पर पुरे ₹27,000 के डिस्काउंट, वी बात अलग है की मार्किट में अभी iPhone 14 और iPhone 15 आ चूका है लेकिन iPhone 13 का क्रेज अभी तक ख़त्म नहीं हुआ है। iPhone 13 भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
आपको बता दे की जब ये iPhone 13 लांच हुआ था उस टाइम इसका कीमत 128GB वाले वेरिएंट का ₹79,900 था लेकिन अभी इसपर आपको सीधा ₹27,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। ये उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है जो एंड्राइड यूज़ कर के थक चुकें हैं और IOS पर सिफत होने के बारे में सोच रहें हैं लेकिन बजट का प्रॉब्लम बीच में आ रहा है।
यह भी पढ़ें:- सबसे तेजी से बिकने वाला 5G फ़ोन बन चूका है Realme 12X 5G, 50MP कैमरा+45W चार्जर, और कीमत मात्र 11,999 जल्दी करें
iPhone 13 Specification
सबसे पहले बिल्ड क्वालिटी की बात करतें हैं इसका फ्रंट ग्लास है जो की कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से बना हुआ है, इसका बैक भी ग्लास का है और ये भी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का बना हुआ है और इसका फ्रेम आलूमीनुम का बना हुआ है।
बात करें डिस्प्ले की तो इस फ़ोन में आपको 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED वाला डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेसोलुशन 1170 x 2532 पिक्सेल का है। बात करें इस फ़ोन के चिपसेट की तो इसमें आपको एप्पल A15 बीओनिक चिप मिलता है, जो की iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फ़ोन के पीछे आपको दो कैमरा मिलता है पहला 12 मेगा पिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा और दूसरा 12 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, जो की 4K@24/30/60fps और 1080p@30/60/120/240fps तक का वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फ्रंट में अभी आपको 12 मेगा पिक्सेल का कैमरा मिलता है, और इसके फ्रंट कैमरा से भी आप 4K में वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं।
फ़ोन के बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 3240 mAH का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलता है। फ़ोन को चार्ज करने के लिए आपको 20 W का चार्जर लेना होगा को की आपके फ़ोन को 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर देगा। iPhone 13 को आप वायरलेस चार्जर से भी चार्ज कर सकतें हैं।
iPhone 13 का कीमत कितना होगया है
अभी इस फ़ोन का ओरिजिनल कीमत 128GB स्टोरेज का 59,990 रुपया था लेकिन अभी इसपर 11% का डिस्काउंट चल रहा है तो ये फ़ोन आपको 52,999 रुपया में मिल जायेगा। अगर आपको खरीदना है तो आप फ्लिपकार्ट या अमेज़न पर जाकर आर्डर कर सकतें हैं।