Yamaha FZ-X Chrome लॉन्च हो गया, फीचर कीमत और तस्वीरों यहाँ से देखें, ब्लैक में क्या लग गाड़ी

Yamaha FZ-X Chrome: यामाहा की गाड़ीयों का कोई जवाब नहीं है। यामाहा वालों ने इंडियन मार्केट ने अपना एक और नया बाइक लॉन्च कर दिया है क्रोम और ब्लैक कलर में जो की बेहद से लाजवाब लग रहें हैं और इसका बैक वाला वेरिएंट तो कतई खतराक लुक दे रहा है।

यामाहा ने हाल ही में भारत के मोबिलिटी शो 2024 में इस गाड़ी का शोकेस किया था। इन गाड़ीयों को यामाहा वालों ने 01 लाख 40 हज़ार में लॉन्च करना का ऐलान किया है। अगर आपको इसके फीचर और डिटेल प्राइस की जानकारी चाहिए तो उसके लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

Yamaha FZ-X Chrome
Yamaha FZ-X Chrome

यामाहा वालों ने एक गिफ्ट वाउचर भी रखा है। जो भी इस गाड़ी का टॉप 100 कस्टमर्स होंगे उनको यामाहा के तरफ से इस गाड़ी के साथ साथ कैसियो जी-शॉक घड़ी फ्री में मिलेगा जिसका कीमत 10 हज़ार से शुरू होता है, तो देर किस बात की जल्दी करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yamaha FZ-X Chrome Features

यामाहा के FZ-X मॉडल में आपको ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम मिलता है, इस सिस्टम से गाड़ी के चकों का फिसलने का छमता कम हो जाता है जो की काफी सेफ है। यामाहा वालों ने इसमें एक एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक 149cc SOCH, 2-वाल्व सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड वाला इंजन दिया है, जो की 12.4 हॉर्स पावर और 13.3 Nm का टार्क पैदा करता है।

इस गाड़ी के नई LED हेड लाइट और DRL इस बाइक को दिन हो या रात दोनों समय बिकियों से अलग बनता है। इस गाड़ी में आपको मल्टी फंक्शन फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है और तो और इस गाड़ी में आपको ब्लूटूथ इनेबल्ड Y कनेक्ट अप्प भी मिलता है और भी कई सारे फीचर्स हैं।

Yamaha FZ-X Chrome के माइलेज की बात करें तो कंपनी का कहना है की इसमें आपको 45 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज मिलता है।

यह भी पढ़ें:- Tata Tiago iCNG: टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया देश की सबसे पहली आटोमेटिक CNG कार, कीमत मत्रा इतना

Yamaha FZ-X Chrome Price in India

यामाहा ने अभी हाल ही में अपना FZ-X मॉडल को लॉन्च किया है इंडियन मार्केट में, जैसा की यामाहा वालों ने भारत मोबिलिटी शो 2024 में दिखाया था। अब कीमत की बात करें तो इसका Yamaha FZ-X Chrome वेरिएंट का एक्स शोरूम कीमत 01 लाख 40 हज़ार रुपये है और Yamaha FZ-X Black वाले वेरिएंट का एक्स शो रूम प्राइस 01 लाख 36 हज़ार रुपये है।

FAQs

यामाहा fz-x की ऑन रोड कीमत क्या है?

01 लाख 40 हज़ार रुपये यामाहा fz-x की ऑन रोड कीमत।

Leave a Comment